कॉलेज कैम्पस:"टीपी कॉलेज में NSS का सात दिवसीय स्पेशल कैम्प आज से शुरू"... - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

मंगलवार, 13 सितंबर 2022

कॉलेज कैम्पस:"टीपी कॉलेज में NSS का सात दिवसीय स्पेशल कैम्प आज से शुरू"...

● Sarang Tanay@Madhepura.
ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय स्थित राष्ट्रीय सेवा योजना प्रथम इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर का उद्घाटन मंगलवार को समन्वयक डॉ. अभय कुमार करेंगे। इस अवसर पर केपी कॉलेज, मुरलीगंज के प्रधानाचार्य डॉ. जवाहर पासवान मुख्य अतिथि होंगे।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य डॉ. कैलाश प्रसाद यादव करेंगे। अतिथियों का स्वागत विश्वविद्यालय क्रीड़ा परिषद् के उप सचिव डॉ. शंकर कुमार मिश्र और धन्यवाद ज्ञापन एनसीसी पदाधिकारी ले. गुड्डू कुमार करेंगे। 
● विभिन्न विषयों पर होगी परिचर्चा:
कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. सुधांशु शेखर ने बताया कि  शिविर में मंगलवार को एनएसएस समन्वयक डॉ. अभय कुमार (एनएसएस : उद्देश्य एवं कार्य), बुधवार को  हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. वीणा कुमारी (राष्ट्रभाषा हिन्दी का महत्व) एवं डीएसडब्ल्यू डॉ. राजकुमार सिंह (लोकतंत्र एवं मानवाधिकार), गुरुवार को शिक्षाशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. जावेद अहमद (शिक्षा : अर्थ, उद्देश्य एवं महत्व) एवं मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. एम. आई. रहमान (युवाओं की मनोवैज्ञानिक समस्याएं एवं समाधान), शुक्रवार को क्रीड़ा परिषद् के उप सचिव डॉ. शंकर कुमार मिश्र (एड्स एवं युवाओं की अन्य स्वास्थ्य समस्याएं), शनिवार को केपी कालेज मुरलीगंज के प्रधानाचार्य डॉ. जवाहर पासवान (शिक्षा और सामाजिक न्याय), रविवार को निदेशक आईक्यूएसी डॉ. नरेश कुमार (पर्यावरण- संरक्षण) विषय पर व्याख्यान देंगे। सातवें दिन सोमवार को सर्वेक्षण रिपोर्ट की प्रस्तुति होगी और समापन समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कुलसचिव डॉ. मिहिर कुमार ठाकुर की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Pages