● Sarang Tanay@Madhepura.
मधेपुरा/बिहार: भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा में 24 सितंबर रोज शनिवार को सम्मान समारोह एवं "उच्च शिक्षा:वर्तमान व भविष्य" विषय पर परिचर्चा आयोजित किया जाएगा।
कार्यक्रम का उद्धघाटन बीएनएमयू के कुलपति प्रो (डॉ)आर के पी रमण करेंगे।
इस अवसर पर बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री प्रो चंद्रशेखर मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि प्रति कुलपति डॉ आभा सिंह होंगे। रजिस्ट्रार डॉ मिहिर कुमार ठाकुर स्वागताध्यक्ष होंगे।
उपकुलसचिव स्थापना डॉ सुधांशु शेखर ने बताया कि इस अवसर पर डीएसडब्लू डॉ राजकुमार सिंह की पुस्तक "सोशल जस्टिस एंड रिजर्वेशन इन इंडियन पोलिटी" का भी लोकार्पण होगा।
इधर, बीएन मंडल विश्वविद्यालय के बेहतर विकास को लेकर लोगों में अपेक्षाएं बढ़ी है। सम्मान समारोह के बहाने विश्वविद्यालय इसके बेहतरी की मांग भी कर सकता है। विश्वविद्यालय में पीजी स्तर पर 19 विषयों की पढ़ाई हो रही है, जिसमें मात्र 09 विषयों का पद सृजन हुआ है। शेष विषयों के पद सृजन के लिए स्थापना काल से ही मांग की जा रही है। अब शिक्षा मंत्री के रूप में प्रो चंद्रशेखर के सम्मान समारोह से लोगों की आस बढ़ी है।
एक ओर मधेपुरा को इस बात का गौरव पाप्त हुआ है कि शिक्षा मंत्री जैसे महत्वपूर्ण विभाग कि जिम्मेदारी सदर विधायक को मिली है, वहीं दूसरी तरफ उम्मीदें भी बढ़ने लगी है। इसका लाभ बीएनएमयू सहित शिक्षण विभाग के हर उस विभाग को मिलेगा जो इस क्षेत्र में शिक्षा जगत में नई कहानी लिख रहे हैं। शिक्षा मंत्री प्रो चंद्रशेखर के सम्मान के साथ साथ विश्वविद्यालय उनसे कुछ खास घोषणाओं की उम्मीद भी करेगा।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें