● Sarang Tanay@Madhepura.
मधेपुरा/बिहार: भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के डीएसडब्लू सह सोशल साइंस के डीन एवं पूर्व एचओडी डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटिकल साइंस प्रो डॉ राजकुमार सिंह को उनकी 40 वर्षों के सेवा एवं शिक्षण शोध तथा प्रकाशन के क्षेत्र में किये गए अविस्मरणीय योगदान के लिए अंतरराष्ट्रीय शोध नवाचार अवार्ड जेनिसन ऑफ एजुकेशनल इम्प्रिजन हरिद्वार(उत्तराखंड) के द्वारा 04 सितंबर को आयोजित समारोह में दिया गया।
अवार्ड वितरण का आयोजन ऑनलाइन मोड में किया गया, जिसके निदेशक एवं समन्वक प्रो डॉ गरिमा शर्मा हैं। प्रो राजकुमार सिंह को मिलने वाला यह सातवाँ अवार्ड है एवं अन्य संस्थाओं , शोध संस्थाओं द्वारा पूर्व में इस प्रकार के अवार्ड उनके अमूल्य योगदान को देखते हुए दिया जा चुका है। प्रो राजकुमार सिंह के योगदान में अब तक 21 पुस्तकें विश्व के विभिन्न 25 देशों से आलेख, शोध आलेख प्रकाशित हो चुके हैं। उनकी चौथी पुस्तक डाइमेंशन एंड चैलेंज ऑफ इमर्जिंग साउथ एशिया जल्द आने वाली है।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें