● Sarang Tanay@Madhepura.
मधेपुरा/बिहार: सतत विकास लक्ष्यों के क्रियान्वयन के लिए शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार ने बीएनएमयू की अंगीभूत इकाई टीपी कॉलेज मधेपुरा में पदस्थापित/कार्यरत इतिहास विभाग की अस्सिस्टेंट प्रोफेसर डॉ स्वर्ण मणि को रिसोर्स पर्सन बनाया है।
अस्सिस्टेंट प्रोफेसर डॉ स्वर्ण मणि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण शिक्षा परिषद,उच्च शिक्षा विभाग, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से मधेपुरा जिले के 10 उच्च शिक्षण संस्थाओं में सतत विकास, स्वच्छता और स्वच्छता क्रियान्वयन योजना को बनाये रखने के लिए भारत सरकार के लिए भारत सरकार के निर्देशानुसार संसाधन व्यक्ति(रिसोर्स पर्सन) का दायित्व निभाएंगी।
मधेपुरा जिले के 10 चयनित कॉलेजों में स्वच्छता, अपशिष्ट प्रबंधन, जल प्रबंधन, ऊर्जा संरक्षण, हरियाली आदि के महत्त्व में कॉलेजों को प्रेरित करेंगी।
मालूम हो कि डॉ स्वर्ण मणि ने तीन दिसम्बर 2019 से टीपी कॉलेज में कार्यरत है। वे राष्ट्रीय सेवा योजना(एनएसएस) तृतीय इकाई के कार्यक्रम पदाधिकारी के रूप में कॉलेज प्रशासन में योगदान दे रही हैं।
अस्सिस्टेंट प्रोफेसर डॉ स्वर्ण मणि को एवं टीपी कॉलेज को उक्त दायित्व मिलने पर बधाई एवं शुभकामनाएं शुभचिंतकों ने दी है।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें