● Sarang Tanay@Madhepura.
मधेपुरा/बिहार: शिक्षा विभाग उच्च माध्यमिक स्कूलों में कॉमर्स के शिक्षकों की नियुक्ति के लिए एसटीइटी(STET) कराने की तैयारियां कर रहा है। इस दिशा में उसने सभी औपचारिक तैयारियां शुरू कर दी है।
संभवत: सितंबर के मध्य में इस संदर्भ में नोटिफिकेशन शिक्षा विभाग जारी कर सकता है।
जानकारी के मुताबिक कॉमर्स को एसटीइटी कराने के संदर्भ में पटना हाई कोर्ट ने शिक्षा विभाग को आदेश दे रखे हैं। शिक्षा विभाग ने बिहार के उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कितने कॉमर्स शिक्षक चाहिए। इसका सर्वेक्षण भी करा लिया गया है। जानकारों को कहना है कि पटना हाई कोर्ट का आदेश है। इसलिए कॉमर्स की एसटीइटी अनिवार्य तौर पर की जानी है।
मालूम हो कि बिहार में कॉमर्स विषय के लिए अभी तक 2011 में एसटीइटी की परीक्षा हुई थी। छठे चरण के शिक्षक नियोजन में कॉमर्स के रूप में लेखाशास्त्र एवं उधमिता विषय में शिक्षकों का नियोजन कराया गया है।।
◆सोर्स: प्रभात खबर।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें