मधेपुरा:"07 अगस्त को प्रांगण रंगमंच आयोजित करेगा सावनोत्सव कार्यक्रम- डॉ संजय परमार"... - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

मंगलवार, 2 अगस्त 2022

मधेपुरा:"07 अगस्त को प्रांगण रंगमंच आयोजित करेगा सावनोत्सव कार्यक्रम- डॉ संजय परमार"...

मधेपुरा/बिहार: कोशी क्षेत्र में कला, संस्कृति, पर्यावरण, स्वास्थ्य सहित जन सरोकारों से जुड़े कार्यों में अग्रणी संस्था "प्रांगण रंगमंच" के अधिकारियों और सदस्यों की एक बैठक संस्था कार्यालय में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष डॉ. संजय कुमार परमार ने की। बैठक में सर्वसम्मति से सावनोत्सव  कार्यक्रम बेहतर ढंग से करने का निर्णय लिया गया।
कार्यक्रम आयोजन को लेकर बैठक में मौजूद संस्था के अधिकारी और सदस्य ने सहमति देते हुए अपनी बातें रखी। बैठक में निर्णय लिया गया कि पिछले वर्ष की भांति ही इसबार बेहतर ढंग से सावनोत्सव कार्यक्रम आयोजित की जाएगी। जिसमें खासकर महिलाओं की भागीदारी पर जोर दिया गया। वहीं कार्यक्रम में संस्था के कलाकारों के अलावे कोसी के उभरते कलाकारों की प्रस्तुति हो, विचार किया गया। सावनोत्सव कार्यक्रम में मुख्य रूप से गायन और नृत्य की प्रस्तुति को खास रखा गया है। संस्था के अध्यक्ष डॉ. संजय कुमार परमार और सचिव अमित आनन्द ने बताया कि आगामी रविवार सात अगस्त को शहर के जीवन सदन में आयोजित सावनोत्सव कार्यक्रम की तैयारी शुरू कर दी गई है।  कार्यक्रम को लेकर प्रांगण रंगमंच के संस्थापक सदस्य दिलखुश कुमार, रक्त प्रबंधक अभिषेक सोनी, संयुक्त सचिव आशीष कुमार सत्यार्थी ने कहा कि सावनोत्सव कार्यक्रम में बेहतर परफॉर्मेंस कार्यक्रम को लेकर कलाकारों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। इस बार प्रांगण रंगमंच द्वारा एक बेहतरीन आयोजन किया जाएगा। बैठक में संस्था के शशिभूषण कुमार, बबलु कुमार, संतोष कुमार, धीरेन्द्र कुमार, लक्षी राज, मिस्टी, अनीस, सोनू, रौनक, अमित कुमार आदि संस्थाकर्मी मौजूद रहे।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Pages