Monkeypox Virus केरल से दो मंकीपॉक्स के मामले सामने आए हैं जिसके बाद 14 जिलों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। वहीं, केंद्र सरकार ने एयरपोर्ट और बंदरगाहों के लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं।दुनियाभर के कई देशों में मंकीपॉक्स के मामले तेजी से बढ़ते हुए दिखाई दिए हैं और अब इसकी आंच भारत पर भी पड़ने लगी है। भारत में मंकीपॉक्स का दूसरा मामला सामने आया है। केरल के कुन्नूर में सोमवार को मंकीपॉक्स के दूसरे मामले की पुष्टि हुई है। मामले के सामने आने के बाद राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने जानकारी दी है कि दूसरा मरीज 31 साल का युवक है। इससे पहले 14 जुलाई को मंकीपॉक्स का पहला मामला केरल से ही सामने आया था। दो मामले सामने आने के बाद केंद्र सरकार ने अब बंदरगाहों, हवाई अड्डों पर सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की सख्त जांच के आदेश दिए हैं।
केंद्र ने तरराष्ट्रीय यात्रियों की स्क्रीनिंग के दिए आदेश
मंकीपॉक्स का दूसरा मामला सामने आने के बाद आज केंद्र ने सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की टेस्टिंग के आदेश दिए हैं। केंद्र ने एयरपोर्ट-बंदरगाहों पर कड़ी स्क्रीनिंग के निर्देश दिए हैं ताकि समय रहते मरीजों का इलाज किया जा सके।
केरल में ही दो संक्रमित ममले
वहीं, केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा, 'संक्रमित व्यक्ति 31 साल का युवक है और अभी फिलहाल सरकारी मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है। उसकी हालात अभी स्थिर है और उसे निगरानी में रखा गया है।'
इससे पहले केरल में ही 14 जुलाई को एक 35 वर्षीय व्यक्ति जो हाल ही में UAE से लौटा था मंकीपॉक्स से संक्रमित पाया गया।
केंद्र ने भेजी थी केरल में टीम
केंद्र ने सार्वजनिक स्वास्थ्य उपायों को लागू करने में राज्य के अधिकारियों के साथ सहयोग करने के लिए एक टीम भी भेजी थी। इसके बाद से ही राज्य सरकार ने सभी 14 जिलों में अलर्ट जारी कर दिया है और चारों एयरपॉर्ट्स पर हेल्प डेस्क भी शुरू कर दिया है।
News : Tag https://www.patrika.com/
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें