● Sarang Tanay@Madhepura.
मधेपुरा/बिहार: भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा में नौ सदस्यीय शोध एवं विकास सेल का गठन किया गया है। बीएनएमयू के जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ. सुधांशु शेखर ने बताया कि कुलपति प्रो.(डॉ.)आर.के.पी.रमण सेल के अध्यक्ष और मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो.(डॉ.)एम.आई.रहमान सदस्य-सचिव बनाए गए हैं।
इसके सदस्यों में प्रति कुलपति प्रो. (डॉ.) आभा सिंह, विश्वविद्यालय राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष
प्रो. (डॉ.) राजकुमार सिंह, विश्वविद्यालय हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो. (डॉ.) उषा सिन्हा, विश्वविद्यालय भौतिकी विभागाध्यक्ष
प्रो. (डॉ.) नवीन कुमार, विश्वविद्यालय रसायनशास्त्र के प्रो. (डॉ.) नरेश कुमार, विश्वविद्यालय जंतु विज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो. (डॉ.) अरूण कुमार एवं सीसीडीसी डॉ. इम्तियाज अंजुम के नाम शामिल हैं।
कुलसचिव डॉ. मिहिर कुमार ठाकुर ने बताया कि यह सेल संयुक्त सचिव, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग, नई दिल्ली की गाइडलाइन के आलोक में कार्य करेगा।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें