● Sarang Tanay@Madhepura.
मधेपुरा/बिहार: शिक्षाशास्त्र विभाग, टीपी कॉलेज, मधेपुरा के तत्वावधान में आयोजित हो रहे "मूल्य शिक्षा : आवश्यकता एवं चुनौतियां" विषयक राष्ट्रीय सेमिनार का उद्घाटन सोमवार को पूर्वाह्न ग्यारह बजे बीएनएमयू, मधेपुरा के कुलपति प्रो. (डॉ.) आर.के.पी रमण करेंगे। सेमिनार के संयोजक सह दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. सुधांशु शेखर ने बताया कि इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कॉलेज कैम्पस को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने की हरसंभव कोशिश की गई है और सभा भवन को दुल्हन की तरह सजाया गया है।
उन्होंने बताया कि उद्घाटन समारोह में कुलपति ठीक साढ़े दस बजे महाविद्यालय पहुंचेंगे। महाविद्यालय के मेन गेट पर भव्य स्वागत किया जाएगा और प्रधानाचार्य डॉ.के.पी.यादव एवं सभी शिक्षकों द्वारा उनकी अगुवानी की जाएगी और उन्हें एनसीसी कैडेट्स द्वारा गार्ड आफ आनर दिया जाएगा। तदुपरांत कुलपति सहित सभी अतिथि ठाकुर प्रसाद की समाधि स्थली एवं प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। सभा भवन के मंच पर संस्थापक कीर्ति नारायण मंडल के चित्र पर पुष्पांजलि के साथ समारोह की विधिवत शुरुआत होगी।
उन्होंने बताया कि उद्घाटन समारोह में कुलपति एवं अन्य अतिथियों के हाथों स्मारिका का लोकार्पण किया जाएगा। इसमें सौ से अधिक शोध आलेख और विभिन्न विद्वानों के शुभकामना संदेशों को प्रकाशित किया गया है।
आयोजन सचिव सह विभागाध्यक्ष डॉ. जावेद अहमद ने बताया कि समारोह में मुख्य अतिथि प्रति कुलपति प्रो. (डॉ.) आभा सिंह, विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. परमानंद यादव और सम्मानित अतिथि पूर्व कुलसचिव डॉ. कपिलदेव प्रसाद एवं हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. वीणा कुमारी सहित कई अन्य गणमान्य विद्वानों की भी गरिमामयी उपस्थित रहेगी। इनमें डॉ. अफताब अहमद अंसारी (अलीगढ़), डॉ. मो. तनवीर यूनिस (हजारीबाग), डॉ. विजय कुमार (भागलपुर) एवं डॉ. अफाक हासमी (दरभंगा) आदि के नाम शामिल हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें