ब्रेकिंग न्यूज़:"स्नातक पार्ट वन सेशन 2020-21 की परीक्षा तिथि व प्रोग्राम जारी,जानें कब से"... - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

बुधवार, 13 अप्रैल 2022

ब्रेकिंग न्यूज़:"स्नातक पार्ट वन सेशन 2020-21 की परीक्षा तिथि व प्रोग्राम जारी,जानें कब से"...

● Sarang Tanay@Madhepura.
मधेपुरा/बिहार: भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा के परीक्षा विभाग ने स्नातक पार्ट वन सेशन 2020-23 परीक्षा की तिथि, व परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दी है।
बीएनएमयू के परीक्षा नियंत्रक प्रो आर पी राजेश ने बताया कि स्नातक पार्ट वन सेशन 2020-23 की परीक्षा 28 अप्रैल 2022 से शुरू होगी एवं 19 मई  2022 को समाप्त होगी।
ऑनर्स पेयर/सब्जेक्ट को चार ग्रुप ए, बी, सी, डी में बांटा गया है।
ग्रुप ए में हिस्ट्री, फिलॉसफी, ए एल एच, एलएसडब्लू,एवं म्यूजिक को रखा गया है।
ग्रुप बी में सोशियोलॉजी, इकनॉमिक्स, रूरल इकनॉमिक्स, हिन्दी, मैथिली, इंग्लिश, संस्कृत, उर्दू,पर्शियन, एवं बंगाली  को , ग्रुप सी में पॉलिटिकल साइंस,साइकोलॉजी, जोगरफी, होम साइंस, एवं एंथ्रोपोलॉजी को, ग्रुप डी में  फिजिक्स, केमिस्ट्री, बॉटनी, जूलॉजी, मैथेमेटिक्स(आर्ट्स/साइंस), जियोलॉजी, स्टैटिक्स(आर्ट्स/साइंस)  एवं कॉमर्स को रखा गया है।
उन्होंने बताया कि
ऑनर्स पेपर की परीक्षा 28 अप्रैल से 5 मई 2022 तक होगी।
वहीं सब्सिडरी पेपर की परीक्षा 6 मई से 19 मई 2022 तक होगी।
परीक्षा दो पाली में होगी।
पहली पाली 10 बजे से 01 बजे तक, एवं दूसरी पाली 2 बजे से 5 बजे शाम तक होगी।
मालूम हो कि बीएनएमयू के स्नातक पार्ट वन सेशन 2020-21 हजारों स्टूडेंट्स पार्ट वन के परीक्षा का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।
स्नातक पार्ट वन का फॉर्म भराई 15 मार्च को ही हो भराया गया।
पंजीयन के चक्कर मे सत्र हुआ है विलम्ब: 
बीएनएमयू में स्नातक पार्ट वन सेशन 2020-21 में एडमिशन अक्टूबर-नवंबर 2020 में ऑफ़लाइन मोड में हुआ। ऑफलाइन एडमिशन लेने के बाद सारे स्टूडेंट्स के डेटा को ऑनलाइन मोड में कन्वर्ट कर लेने की बात कही गई थी। बीएनएमयू प्रशासन और युआईएमएस के बीच सही सामंजस्य स्थापित नहीं होने के कारण स्नातक पार्ट वन के 61 हजार स्टूडेंट्स के रजिस्ट्रेशन का कार्य सेंटिंग में चला गया,और इस तरह रजिस्ट्रेशन का काम अधर में लटक गया।
विभिन्न छात्र संगठन ने कुलपति को ज्ञापन सौंप कर जल्द रजिस्ट्रेशन कार्ड निर्गत करने की मांग की, विभिन्न दैनिक अखबारों व ऑनलाइन पोर्टेल में "रजिस्ट्रेशन में हुई देरी से सबंधित खबरें" छपने के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन हरकत में आया और फरवरी 2022 में स्टूडेंट्स को रजिस्ट्रेशन कार्ड प्राप्त हुआ।
रजिस्ट्रेशन कार्ड के चक्कर मे ही स्नातक पार्ट वन का सेशन विलम्ब हुआ है।
परीक्षा फॉर्म भराए जाने के एक महीने बाद घोषित  हुई परीक्षा तिथि व परीक्षा कार्यक्रम: बीएनएमयू में स्नातक पार्ट वन में फॉर्म भराई का डेट पहली बार 7 मार्च तक था, फिर छात्र संगठनों की मांग व रजिस्ट्रेशन कार्ड में गड़बड़ी के कारण की  डेट बढ़ाकर 15 मार्च तक कर दी गई, बिना फाइन फी के साथ।
होली की छुट्टी से पहले ही स्नातक पार्ट वन सेशन 2020-21 का फॉर्म भराई हो चुका ।
13 अप्रैल को परीक्षा नियंत्रक ने परीक्षा कार्यक्रम व तिथि जारी कर दी।
करीब 61 हजार स्टूडेंट्स का भविष्य था अधर में: बीएनएमयू में स्नातक पार्ट वन सेशन 2020-21 के करीब 61 हजार से अधिक स्टूडेंट्स का भविष्य ससमय पार्ट वन का परीक्षा नहीं होने के कारण अधर में था। 
स्नातक पार्ट वन की ये उक्त परीक्षा जून 2021 तक मे ही हो जानी चाहिए थी, लेकिन समय पर रजिस्ट्रेशन नहीं होने व कोविड-19 के कारण परीक्षा ससमय आयोजित नहीं कि जा सकी।
जिसके कारण आज 61 हजार से अधिक स्टूडेंट्स का भविष्य अधर में लटका गया।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Pages