महाशिवरात्रि को लेकर सिंहेश्वर में वाहनों पर रोक, नए रूट से चलेंगे वाहन - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

बुधवार, 10 मार्च 2021

महाशिवरात्रि को लेकर सिंहेश्वर में वाहनों पर रोक, नए रूट से चलेंगे वाहन


मधेपुरा
। महाशिवरात्रि को लेकर जिला प्रशासन ने वाहनों के रूट में फेर-बदल किया है। महाशिवरात्रि को लेकर सिंहेश्वर आने-जाने वाले वाहनों पर रोक रहेगी। जिला प्रशासन ने बाबा नगरी सिंहेश्वर में शिवरात्रि को लेकर उमड़ने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ के मद्देनजर वाहनों की आवाजाही को नए रूट चार्ट बनाया है। जिला प्रशासन द्वारा जारी रूट चार्ट के अनुसार मधेपुरा की तरफ से जो भी भारी वाहन जो सुपौल की ओर जाती है, वह मधेपुरा कॉलेज चौक से पश्चिमी बायपास होते हुए सहरसा या घैलाढ़ होते हुए सुपौल की तरफ जाएंगे। 

जबकि जो भी छोटी वाहन सिंहेश्वर की तरफ जाती है, वह नारियल विकास बोर्ड से सुखासन मोड़ की तरफ जाएगी।
इसी तरह सुपौल से गम्हरिया होकर या पूर्णिया की तरफ जाने वाली वाहन भागवत चौक गम्हरिया से घैलाढ़- सहरसा होते हुए घैलाढ़ से मधेपुरा या आगे बढ़कर सहरसा होते हुए पूर्णिया की तरफ जाएंगे। 
इसके अलावे रुट चार्ट में पिपरा सुपौल की तरफ से जो वाहन मधेपुरा-पूर्णिया की तरफ जाएगी, ऐसे वाहन सिंहेश्वर दुर्गा चौक से गम्हरिया के भागवत चौक होते हुए घैलाढ़ से मधेपुरा या आगे बढ़कर सहरसा होते हुए पूर्णिया की तरफ जाएगी। जिला प्रशासन ने यह भी आदेश दिया है कि सुपौल- मधेपुरा बॉर्डर पर सिंहेश्वर थाना बल की प्रतिनियुक्ति रहेगी।
 रुट चार्ट में यह भी कहा गया है कि वाहन को पिपरा से ही पूर्णिया जाने वाली वाहन को जदिया तथा मधेपुरा या सहरसा जाने वाली वाहनों को सुपौल होते हुए सहरसा या घैलाढ़ होते हुए मधेपुरा की ओर जाएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Pages