रिजल्ट: UPSC-2019 के टॉपर बने प्रदीप सिंह,829 स्टूडेंट्स ने मारी बाजी... - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

मंगलवार, 4 अगस्त 2020

रिजल्ट: UPSC-2019 के टॉपर बने प्रदीप सिंह,829 स्टूडेंट्स ने मारी बाजी...

◆ Sarang  Tanay@Madhepura.
मधेपुरा/बिहार: संघ लोक सेवा आयोग(UPSC) ने मंगलवार को सिविल सर्विस परीक्षा- 2019 का रिजल्ट जारी कर दिया है। प्रदीप सिंह ने यूपीएससी सिविल सेवा (मेंस) परीक्षा - 2019 में टॉप किया है। दूसरे स्थान पर जतिन किशोर और तीसरे स्थान पर प्रतिभा वर्मा रही। बता दें कि यूपीएससी सिविल सर्विस एग्जाम के लिए इंटरव्यू 20 जुलाई 2020 को शुरू हुआ था। 
अभ्यर्थी यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट से अपने रोल नंबर के अनुसार  अपने यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा का रिजल्ट देख सकते हैं । दरअसल,  कोरोना वायरस संक्रमण के चलते लगे लॉकडाउन के कारण यह इंटरव्यू पहले कैंसिल कर दिया गया था, लेकिन बाद में लिया गया। इसके बाद आज रिजल्ट जारी कर दिया गया। सिविल सेवा के टॉप 10 कैंडिडेट की सूची इस प्रकार है:-
1. प्रदीप सिंह 2. जतिन किशोर । 3. प्रतिभा वर्मा । 
4. हिमांशु जैन। 5.जयदेव सीएस। 6.विशाखा यादव ।
7. गणेश कुमार भास्कर ।8. अभिषेक सराफ ।
9. रवि जैन ।10. संजीता महापात्रा ।
मालूम हो कि यूपीएससी में प्रीलिम्स एंड मैंस पास करने के बाद तीसरा  पड़ाव इंटरव्यू का होता है। इस बार कोरोना काल होने के चलते यूपीएससी के कुछ इंटरव्यू स्थगित कर दिए गए थे। बाद में यूपीएससी ने उन सभी अभ्यर्थियों को कई सुविधाएं दी थी। जो इंटरव्यू में शामिल हुए थे, इसमें कुल 829 कैंडिडेट का चयन किया गया।


इसमें 304 उम्मीदवार UR, EWS-,O78,OBC-252,SC-129, ST-67, कैटेगरी से है । 
यूपीएससी की ओर से जारी  बयान के अनुसार, लॉक डाउन चलते रेल सेवा पूरी तरह चालू नहीं है, इसलिए आयोग ने एकबारगी उपाय के तौर पर पर्सनैलिटी टेस्ट के लिए दिल्ली आने वाले कैंडिडेट को आने -जाने का  मुआवजा देने का फैसला लिया। खास बात यह कि यूपीएससी ने जो कैंडिडेटस नई दिल्ली स्थित आयोग के कार्यालय पहुंचे थे, उन्हें यहां एक 'शील्डकिट' दी गई थी। इस कीट में एक फेस मास्क, फेस शिल्ड , सैनिटाइजर की एक बोतल और दस्ताने दिए गए थे। ये सभी इंतजाम कोरोना से बचाव के लिए किए गए थे। सिविल सेवा परीक्षा 2019 में जहां सोनीपत के प्रदीप सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। वहीं महिला वर्ग में प्रतिभा वर्मा ने बाजी मारी है। इस बार कूल 829 उम्मीदवारों का चयन किया गया है।


"न्यूज़ एक्सप्रेस नाउ" परिवार के पूरी टीम की तरफ से सफल अभ्यर्थियों को ढ़ेर सारी बधाई व शुभकामनाएं , एवं जो अंतिम रूप से चयनित नहीं हो पाए हैं, वो उदास ना हों, फिर से तैयारी में जुट जाएं।।।
● इनपुट-लाइव सिटीज।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Pages