● Sarang Tanay@Madhepura.
मधेपुरा/बिहार: सोमवार को ऑल इंडिया स्टूडेंट यूनियन(AISU) के विश्वविद्यालय अध्यक्ष सौरभ कुमार एवं आनंद कुमार भूषण ने बीएनएमयू कुलपति प्रोफ़ेसर डॉ ज्ञानंजय द्विवेदी को पाँच सूत्री ज्ञापन सौंपा ।
कुलपति को दिए गए मांग पत्र में एआईएसयू(AISU) छात्र नेताओं ने कहा कि एमएड सत्र 2020-22 में नामांकन की तिथि अविलंब घोषित की जाय, पैट-2020 के आयोजन के लिए आदेश अविलंब जारी किया जाए, बीए पार्ट 1 एवं पीजी में नामांकन की तिथि जल्द जारी किया जाए, पीजी फोर्थ सेमेस्टर सत्र 2017- 19 की परीक्षा जल्द करवाया जाए। बीए पार्ट थर्ड में नामांकन एवं परीक्षा प्रपत्र भरवाने की तिथि जारी की जाए।
उक्त मांगों पर कुलपति ने कहा कि कोरोना व लॉकडाउन के कारण कुछ विलम्ब हुई है। 16 अगस्त के बाद छात्र हित में कोई निर्णय जरूर लिया जाएगा।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें