हमारा संगठन एसएफआई सरकार से मांग करती है अभिलंब कपिल खान पर झूठा मुकदमा वापस ले|इस मौके पर एसएफआई के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष गणेश मानव में कहा कि आज इस बीजेपी की सरकार में जो सही बात बोलता है, उसे नक्सली करार देता है। जो इन के काले कारनामों को उजागर करता है उसे यह देशद्रोही कहता है ।इसलिए हम इस विरोध प्रदर्शन का समर्थन करते हुए देश और दुनिया के भविष्य छात्र से कहना चाहते हैं कि समय रहते भारत को बचावे अन्यथा यह बीजेपी वाले देश को रसातल में पहुंचा देंगे।
इस मौके पर गौतम कुमार ,आनंद कुमार, मोहम्मद सद्दाम ,मोहम्मद अल्ताफ ,मोहम्मद फारुख ,आनंद, विजय एवं दर्जनों छात्र मौजूद थे ||
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें