मधेपुरा: शिक्षा के निजीकरण व बाजारीकरण पर रोक लगाओ- एसएफआई(SFI)... - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

सोमवार, 27 जुलाई 2020

मधेपुरा: शिक्षा के निजीकरण व बाजारीकरण पर रोक लगाओ- एसएफआई(SFI)...

मधेपुरा/बिहार:  भारत का छात्र फेडरेशन(SFI, एसएफआई ) जिला कमेटी, मधेपुरा के द्वारा प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन को संबोधित करते हुए एसएफआई के जिला सचिव राजदीप कुमार ने कहा कि डॉ कफील खान को रिहा करने एवं शिक्षा के निजीकरण , बाजारीकरण पर रोक लगाने , कपिल खान बहुत ही अच्छे डॉक्टर हैं । वह समाज के ऊंच-नीच जाति-पाती से ऊपर उठकर हर वर्ग के लोगों के लिए सोचते हैं। चमकी बुखार का जब समय था उस समय भी डॉक्टर कफील खान गांव गांव जाकर के लोगों को इस बीमारी के बारे में जागरूक करते किये थे। 
हमारा संगठन एसएफआई सरकार से मांग करती है अभिलंब कपिल खान पर झूठा मुकदमा वापस ले|इस मौके पर एसएफआई के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष गणेश मानव में कहा कि आज इस बीजेपी की सरकार में जो सही बात बोलता है, उसे नक्सली करार देता है। जो इन के काले कारनामों को उजागर करता है उसे यह देशद्रोही कहता है ।इसलिए हम इस विरोध  प्रदर्शन का समर्थन करते हुए देश और दुनिया के भविष्य छात्र से कहना चाहते हैं कि समय रहते भारत को बचावे अन्यथा यह बीजेपी वाले  देश को रसातल में पहुंचा देंगे।
 इस मौके पर गौतम कुमार ,आनंद कुमार, मोहम्मद सद्दाम ,मोहम्मद अल्ताफ ,मोहम्मद फारुख ,आनंद, विजय एवं दर्जनों छात्र मौजूद थे ||

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Pages