नाबालिक से दुष्कर्म के आरोपी कोचिंग संचालक की 48 घंटे बाद भी नहीं हुई गिरफ्तारी, पुलिस प्रशासन पर उठ रहे सवाल - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

बुधवार, 1 अगस्त 2018

नाबालिक से दुष्कर्म के आरोपी कोचिंग संचालक की 48 घंटे बाद भी नहीं हुई गिरफ्तारी, पुलिस प्रशासन पर उठ रहे सवाल

संपादक- आर. कुमार 

आदित्य कोचिंग सेंटर में पढ़ रही छात्रा के साथ यौन शोषण मामले के आरोपी कोचिंग संचालक अभी भी पुलिस की पहुंच से बाहर है। आलम यह है कि घटना को 48 घंटा से अधिक हो गया है किंतु अभी तक कोचिंग संचालक सुनील कुमार दास की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है। इस संबंध में महिला थानाध्यक्ष ललितेश्वर पांडेय का कहना है कि पुलिस संचालक की गिरफ्तारी के लिए उनके साहुगढ़ स्थित गांव समेत कई ठिकानों पर छापेमारी की है पर उसका मोबाइल बंद रहने के कारण लोकेशन की जानकारी नहीं मिल पा रही है। उन्होंने बताया कि संचालक अपनी पत्नी तथा दो बच्चों को भी लेकर फरार है। उसके घर तथा कोचिंग में घटना के बाद से ही ताला लटका हुआ है। इससे स्पष्ट होता है कि इस घटना में वह पूरी तरह संलिप्त है। उधर छात्र राजद व एबीवीपी ने   पुलिस को अल्टीमेटम दिया है कि अगर दो दिनों के अंदर आरोपी संचालक नहीं पकड़ा जाता है तो पुलिस के खिलाफ आंदोलन होगा। 




वूमेन डिग्निटी फोरम के सदस्यों ने ली पीड़िता से जानकारी 

शहर के कोचिंग संस्थान के संचालक द्वारा नाबालिग छात्रा से हुए यौन अपराध के मामले में कोसी वुमन डिग्निटी फोरम के सदस्य पीड़ित परिवार से मिले। फोरम की संयोजक डॉ. शांति यादव ने बताया कि पूरे मामले को फोरम गंभीरता से लिया है। हमलोगों का प्रयास होगा कि हर हाल में पीड़ित पक्ष को न्याय मिले, वहीं दोषियों को हर हाल में सजा मिलनी चाहिए। डॉ. यादव ने कहा कि हमलोग पीड़ित के अभिभावक के शिकायत के आधार पर अस्पताल, महिला थाना गये। जहां अस्पताल ने थाने को मेडिकल रिपोर्ट भेज देने की बात कही। वहीं थाना ने बताया कि पूरे मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है। फोरम की सदस्य प्रज्ञा प्रसाद व चंद्रिका यादव ने प्रशासन से मांग किया कि पूरे मामले को वरीयता के आधार पर लेकर जल्द से जल्द दोषियों को सजा दिलायी जाए। ऐसे मामले में राजनीति की जगह, घटना के विरुद्ध जनजागरण अभियान चलाया जाना चाहिए। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Pages