स्पेशल रिपोर्ट- बीएनएमयू व पूर्णियां विश्वविद्यालय के आपसी द्वंद्व में सवा लाख छात्रों का भविष्य अधर में, पूर्णियां विश्वविद्यालय के कुलपति के बार-बार बदले बयान से भी छात्र असमंजस में - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

बुधवार, 25 जुलाई 2018

स्पेशल रिपोर्ट- बीएनएमयू व पूर्णियां विश्वविद्यालय के आपसी द्वंद्व में सवा लाख छात्रों का भविष्य अधर में, पूर्णियां विश्वविद्यालय के कुलपति के बार-बार बदले बयान से भी छात्र असमंजस में

संपादक- आर. कुमार

बीएन मंडल विश्वविद्यालय और पूर्णिया विश्वविद्यालय के आपसी द्वंद्व में स्नातक पार्ट टू और पार्ट थ्री 2017 की परीक्षा को लेकर कोसी व पूर्णिया प्रमंडल के छात्र पेशोपेश में हैं। निर्धारित समय पर परीक्षा नहीं होने पर दोनों विवि के करीब सवा लाख छात्र प्रभावित होंगे। पीयू के वर्तमान रवैए के कारण परीक्षा संचालन पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। पीयू के कुलपति बार-बार बात को बदल रहें हैं। कभी राजभवन को पत्र लिख कर कहते हैं कि वे 15 अगस्त से पहले परीक्षा नहीं ले सकते हैं। इधर, परीक्षा की सारी तैयारी कर चुकी बीएनएमयू भी बीच का रास्ता निकाल ली है। अब 26 से शुरू होने वाली पार्ट टू की परीक्षा एक सप्ताह बाद होगी। वहीं पार्ट र्थी की परीक्षा पर संशय बना हुआ है।
राजभवन के स्पष्ट आदेश के बावजूद नव गठित पूर्णिया विश्वविद्यालय परीक्षा संचालन में सहयोक नहीं कर रही है। बीएनएमयू 26 जुलाई से पार्ट टू और 30 जुलाई से पार्ट थ्री की परीक्षा लेने के लिए प्रयासरत थी। इस बीच पीयू अंतर्गत 8 कॉलेजों द्वारा पार्ट टू और 10 कॉलेजों द्वारा पार्ट थर्ड का परीक्षा प्रपत्र और शुल्क जमा नहीं करने पर दोनों विवि के बीच तकरार की स्थित उत्पन्न् हो गई । इन कॉलेजों ने बीएनएमयू की बजाय शुल्क और प्रपत्र पीयू में जमा करा दिया है। अब पीयू इसे बीएनएमयू को देने से इंकार कर रहा है।



राजभवन से पुनप: निर्देश मिलने के बाद पूर्णिया विवि के कुलपति ने कहा कि पार्ट टू व पार्ट र्थी की परीक्षा दोनों विवि मिल कर आयोजित करेगी। उन्होंने 26 जुलाई से शुरू होने वाली परीक्षा के स्थगन की घोषणा भी कर दी। साथ ही कहा कि परीक्षा की तिथि जल्द ही घोषित की जाएगी। वहीं कहा गया जिन कॉलेजों का परीक्षा प्रपत्र व शुल्क जमा नहीं किया गया है वह जल्द ही बीएनएमयू को उपलब्ध करा दिया जाएगा। इस घोषणा को देखते हुए बीएनएमयू में मंगलवार सुबह से पीयू के परीक्षा नियंत्रक का इंतजार किया गया कि वे परीक्षा प्रपत्र जमा करन आएंगे। लेकिन वे नहीं आए। देर शाम बीएनएमयू ने परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाने का निर्णय लिया।
विवि के कुलपति ने मंगलवार को कहा कि पूर्णियां विवि के लगभग 30 हजार विद्यार्थियों का परीक्षा प्रपत्र मंगलवार  दोपहर तक बीएनएमयू, मधेपुरा में जमा नहीं हुआ है। इसमें स्नातक द्वितीय खंड के 8 एवं तृतीय खंड के 10 महाविद्यालयों के विद्यार्थी शामिल हैं। पूर्णियाँ विश्वविद्यालय के कुलपति के दूत के रूप में परीक्षा नियंत्रक ने मंगलवार की शाम तक परीक्षा प्रपत्र उपलब्ध कराने की बात कही। इसके बाद इन विद्यार्थियों के प्रवेश पत्र बनाने में समय लगेगा। इस परिस्थिति में विद्यार्थियों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए बीएनएमयू प्रशासन ने 26 जुलाई से होने वाली स्नातक द्वितीय खंड की परीक्षा तिथि एक सप्ताह बढ़ाने का निर्णय लिया है। द्वितीय खंड का नया परीक्षा कार्यक्रम शीघ्र ही घोषित किया जाएगा। तृतीय खंड परीक्षा को लेकर एक-दो दिन में विवि द्वारा स्थित स्पष्ट की जाएगी।



परीक्षा की तिथि बढ़ने या पूर्णिया विवि अंतर्गत कॉलेजों की परीक्षा आयोजित नहीं होने की स्थिति में विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होगी। विवि में कोसी प्रमंडल के सभी कॉलेजों के अलावे पूर्णिया प्रमंडल के परीक्षा प्रपत्र व फीस जमा करने वाले सभी कॉलेजों को एडमिट जारी कर दिया है। केवल परीक्षा प्रपत्र जमा नहीं करने वाले कॉलेज के छात्रों का एडमिट कार्ड भी जारी नहीं हो पाया है। इस परिस्थिति में दो वर्षो से परीक्षा के इंतजार में बैठे छात्र इसे कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे और वे सड़क पर उतर सकते है।
विवि परीक्षा संचालन हेतु पूरी तरह तैयार है। 30 हजार छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखकर कुछ दिनों के लिए तिथि बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। पीयू में 2018 तक के विद्यार्थी अभी  बीएनएमयू के ही छात्र हैं।



प्रो डॉ अवध किशोर, कुलपति, बीएनएमयू
::::::::::


पीयू में रखे हुए परीक्षा प्रपत्र एवं परीक्षा शुल्क जल्द ही बीएनएमयू को उपलब्ध करा दिया जाएगा। साथ ही वीक्षकों की सूची,परीक्षा केंद्रो का आवंटन,संबद्ध महाविद्यालयों की सूची भी बीएनएमयू को भेजी जाएगी। इसके बाद आगे की परीक्षाओं की तिथि पर निर्णय लिया जाएगा

प्रो राजेश सिंह, कुलपति, पूर्णिया विश्वविद्यालय पूर्णिया

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Pages