टी. पी. कॉलेज के प्राचार्य बनने पर डॉ. के.पी. यादव का हुआ भव्य स्वागत, एबीवीपी, छात्र राजद सहित अन्य संगठनों ने किया स्वागत - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

बुधवार, 25 जुलाई 2018

टी. पी. कॉलेज के प्राचार्य बनने पर डॉ. के.पी. यादव का हुआ भव्य स्वागत, एबीवीपी, छात्र राजद सहित अन्य संगठनों ने किया स्वागत

संपादक- आर. कुमार

बीएन मंडल विश्वविद्यालय अंतर्गत टीपी कॉलेज में मंगलवार नए प्राचार्य के रूप में डॉ कालेश्वरी प्रसाद  यादव ने योगदान किया। प्रभारी प्राचार्य डॉ परमानंद यादव के इस्तीफे के बाद टीपी कॉलेज में एमएलटी कॉलेज सहरसा के प्राचार्य रहे डॉ केपी यादव नए प्राचार्य बनाए गए। इस संबंध में सोमवार शाम कुलपति प्रो डॉ अवध किशोर राय के निर्देश पर कुलसचिव कर्नल नीरज कुमार ने अधिसूचना जारी कर दी। डॉ के पी यादव को प्रभार सौंपते हुए डॉ परमानंद यादव ने कहा कि अब इस कॉलेज की सेवा में तन मन धन से जुट जाइये, हम सब आपके साथ हैं। वहीं प्राचार्य डॉ के पी यादव ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मैं इस कॉलेज का छात्र भी रहा हूँ। मैंने सदा इस कॉलेज की बेहतरी के लिए काम किया और अब कुलपति के निर्देश इस कॉलेज की सेवा का मौका मिला है।सभी सहयोग से इस कॉलेज को बेहतरीन बनाने की कोशिश करूंगा। फिर से टीपी कॉलेज बीएनएमयू का नंबर वन कॉलेज बनेगा। इस अवसर पर पूर्व प्राचार्य डॉ सुरेश कुमार, डॉ शिव शंकर कुमार, डॉ रतनदीप, डॉ विष्णुदेव यादव, डॉ अमोल कुमार, डॉ कपिलदेव प्रसाद, डॉ मनोज कुमार मनोरंजन, डॉ ए के मल्लिक, विवेकानंद सहित अन्य मौजूद थे।



इस अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एवं अन्य छात्र संगठनों ने प्राचार्य का स्वागत किया। मौके पर अभाविप कार्यकर्ताओं ने नवनियुक्त प्राचार्य डॉ के पी यादव को बुके देकर स्वागत किया। वहीं प्रभारी प्राचार्य डॉ परमानंद यादव को माला पहना कर विदाई दी। अभाविप के शशि कुमार यादव, छात्र संघ सेंट्रल मेंबर दिलीप कुमार दिल ने कहा कि नए प्राचार्य के आने से कॉलेज में शैक्षणिक माहौल कायम होगा। वे छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य के लिए सकारात्मक उर्जा से काम करेंगे। कॉलेज में छात्र छात्राओं की उपस्थिति को नियमित रूप किया जाएगा। इस मौके पर जिला संगठन मंत्री उपेंद्र कुमार भरत, हर्षवद्धन कुमार, तरूण कुमार, शिवम कुमार, रोहित कुमार सिन्हा, नीतीश कुमार सहित अन्य मौजूद थे।

छात्र राजद ने भी टीपी कॉलेज के नवनियुक्त प्राचार्य को बूके प्रदान कर स्वागत किया । कॉलेज अध्यक्ष अभिमन्यु कुमार ने कहा की वर्षो से छात्र राजद मांग कर रहा था कि टीपी कॉलेज में कमीशन प्रिंसिपल की जरूरत है। इस पर विवि प्रशासन ने छात्र हित को देखते हुए कमीशन प्रिंसिपल को टीपी कॉलेज में नियुक्त किया। इसके लिए  छात्र राजद कुलपति को धन्यवाद देता है। काउंसिल मेंबर सह छात्र राजद नेता सोनू यादव, नवनीत कुमार,  ऋषिकेश कुमार, राजू कुमार ने कहां के टीपी कॉलेज को ऐसे प्राचार्य की आवश्यकता थी। मौके पर जापानी यादव, रुपेश यादव, नीतीश कुमार यदुवंशी,  मणिकांत यादव, वशिष्ठ कुमार,  अमित कुमार, प्रिंस कुमार, विकास कुमार, प्रदीप राजा एवं प्रवीण,  ईसा असलम सहित सैकड़ों छात्र उपस्थित थे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Pages