एसएससी : 10वीं पास के लिए कांस्टेबल की 55000 वैकेंसी, ssconline.nic.in से करें आवेदन - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

सोमवार, 23 जुलाई 2018

एसएससी : 10वीं पास के लिए कांस्टेबल की 55000 वैकेंसी, ssconline.nic.in से करें आवेदन

SSC GD Constable Recruitment  2018: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) के पद पर 54,953 वैकेंसी निकाली हैं। इच्छुक उम्मीदवार कल से 24 अगस्त तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकेंगे। 10वीं पास और 18-23 वर्ष के बीच आयु के युवा इन पदों के लिए आवेदन करने के योग्य हैं।
यहां जानिए कैसे कर सकेंगे आवेदन- 
स्टेप-1- http://www.ssconline.nic.in पर जाएं। या http://ssc.nic.in>Apply>GD-Constable पर दिए गए 'Click here to Apply' के लिंक पर क्लिक करें। 
स्टेप-2- अपना रजिस्ट्रेशन फॉर्म ध्यान से भरें। फॉर्म भरने के बाद आपको रजिस्ट्रेशन आईडी व पासवर्ड मिलेगा। इसे अपने नोट करके ध्यान से रख लें। पूरी परीक्षा प्रक्रिया या आयोग की अन्य परीक्षाओं के दौरान यह काम आएगा। 
स्टेप 3- फॉर्म सब्मिट करने के बाद अपना फोटो व सिग्नेचर अपलोड करें। आपकी फोटो JPG फॉर्मेट में हो। साइज 4 KB से ज्यादा और 20 KB से कम होना चाहिए। सिग्नेचर फोटो का साइज 1 KB से ज्यादा और 12 KB से कम होना चाहिए। दोनों तरह की फोटो स्पष्ट होनी चाहिए, धुंधली नहीं। 
ध्यान रहे एप्लीकेशन सब्मिट करने के बाद उसमें कोई बदलाव नहीं होगा। 




स्टेप 4- फोटो अपलोड करने के बाद आपका फॉर्म सब्मिट हो जाएगा। अब आपको फीस का भुगतान करना होगा। ये फीस एसबीआई चालान/एसबीआई नेट बैंकिंग या मास्टर कार्ड, क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड के जरिए जमा कराई जा सकती है। 
महिला उम्मीदवारों व एससी, एसटी उम्मीदवारों को इस फीस से छूट है।  
स्टेप 5 - फीस पेमेंट के बाद आप अपने एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट ले सकते हैं। ये प्रिंट आउट आपको एसएससी भेजने की जरूरत नहीं है। इसे आप अपने रिकॉर्ड के लिए रख सकते हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Pages