जर्जर ग्वालपाड़ा-खूरहान सड़क की बदहाली को दूर करने की मांग को लेकर सड़क जाम करने वाले ग्रामीणों के खिलाफ सीओ ने दर्ज कराई प्राथमिकी - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

शुक्रवार, 8 जून 2018

जर्जर ग्वालपाड़ा-खूरहान सड़क की बदहाली को दूर करने की मांग को लेकर सड़क जाम करने वाले ग्रामीणों के खिलाफ सीओ ने दर्ज कराई प्राथमिकी

संपादक- आर. कुमार
जिले के ग्वालपाड़ा प्रखंड मुख्यालय स्थित जर्जर ग्वालपाड़ा-खूरहान सड़क की बदहाली को दूर करने की मांग को लेकर सड़क जमा करने वाले ग्रामीणों के खिलाफ स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। सीओ बिकेश पाण्डेय ने ग्वालपाड़ा थाना में 9 नामजद एवं 25 अज्ञात ग्रामीणों के विरुद्ध सड़क जाम कर आवागमन बाधित करने को लेकर मामला दर्ज कराया है। इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने शुक्रवार को स्थानीय विधायक के खिलाफ सड़क पर उतर कर प्रदर्शन किया। आक्रोशित ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक निरंजन कुमार मेहता पर आरोप लगाया कि विधायक के दबाव में ग्वालपाड़ा सीओ ने सड़क जाम करने वाले ग्रामीणों पर प्राथमिकी दर्ज कराई। ज्ञात हो कि 5 जून को ग्रामीणों ने एन एच 106 को जाम कर स्थानीय विधायक के खिलाफ रोषपूर्ण प्रदर्शन करते हुए पूतला भी जलाया था।

प्रतीकात्मक फ़ोटो


वहीं मुखिया प्रतिनिधि दुष्यन्त कुमार उर्फ पिंकु ने कहा कि पूर्व में ग्रामीणों के साथ विधायक निरंजन कुमार मेहता को सड़क की समस्या से अवगत कराया था। लेकिन किसी प्रकार की पहल नहीं हुई। ग्रामीणों ने कहा कि 5 जून को सड़क जाम और 7 जून को थाना में प्राथमिकी दर्ज होने से साफ जाहिर होता कि विधायक के दवाब में मामला दर्ज़ करवाया गया है। इधर, मुकदमा मे फंसे आंदोलनकारी ग्रामीणों ने कहा कि अगर 48 घंटे के भतीर मुकदमा वापस नहीं लिया गया तो फिर से सड़क पर उतर कर उग्र आंदोलन करेंगे।
दूसरी तरफ़ स्थानीय विधायक निरंजन कुमार मेहता ने दूरभाष पर बताया कि क्षेत्र की समस्या के समाधान को लेकर हम हमेशा प्रयासरत रहते हैं। किसी से मेरी कोई दुश्मनी नहीँ है। राजनीति करने वाले लोगों का काम है विरोध करना वे हमेशा विरोध करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी मेरे द्वारा ग्वालपाडा-बिहारीगंज सड़क का एनओसी पास करा कर काम शुरू कराने का प्रयास किया गया था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Pages