पटना । बिहार में गोपालगंज के एसएस गर्ल्स स्कूल से मैट्रिक की 40 हजार 4 सौ गायब कॉपियों के गायब होने के मामले में एसआईटी की मैराथन तफ्तीश के बाद भी अब तक रैकेट का पता नहीं चल सका है। गायब हुईं कॉपियों को बरामद करने के लिए कबाड़ दुकानों की तलाश के साथ दुकानदारों से पूछताछ कर रही है। इस क्रम में टीम ने शुक्रवार को शहर के हजियापुर व स्टेशन रोड स्थित कबाड़ के दो दुकानदारों से पूछताछ भी की। ज्ञात हो कि टीम अब तक इस मामले से संबंधित तमाम तथ्यों की शुरूआती पड़ताल कर चुकी है। इस कड़ी में स्कूल के प्राचार्य, आदेशपाल, रात्रि प्रहरी व अन्य शिक्षकेत्तर कर्मचारियों से मिले इनपुट को खंगाला जा चुका है।
एसआईटी मामले को साजिश के तहत अंजाम दिए जाने व शिक्षा माफियाओं के सिंडिकेट का हाथ होने दोनों एंगल से भी मामले में तथ्य जुटाने में लगी है। इधर ,एसआईटी की लगातार छानबीन के बाद भी कोई नतीजा नहीं मिलने से आलाअधिकारियों की भी बेचैनी बढ़ती जा रही है। एसपी राशिद जमां स्वयं इस मामले की गुत्थी सुलझाने में लगे हैं। उन्होंने स्कूल के कर्मियों से मामले में खुद पूछताछ भी की है। एसआईटी की पड़ताल की सारण प्रमंडल व पटना के आला अधिकारी भी मॉनिटरिंग कर रहे हैं। .
स्कूल के अन्य शिक्षकों से पूछताछ जारी
स्कूल के अन्य शिक्षकों से भी टीम के सदस्य बारी-बारी से पूछताछ कर चुके हैं। लेकिन मामले से संबंधित बिखरी कड़ियां नहीं जुड़ पा रही है। सूत्रों के अनुसार स्कूल के शिक्षक मामले से अनभिज्ञता जाहिर कर रहे हैं।
स्कूल के अन्य शिक्षकों से भी टीम के सदस्य बारी-बारी से पूछताछ कर चुके हैं। लेकिन मामले से संबंधित बिखरी कड़ियां नहीं जुड़ पा रही है। सूत्रों के अनुसार स्कूल के शिक्षक मामले से अनभिज्ञता जाहिर कर रहे हैं।



कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें