सदर थाना में पिस्टल के साथ फोटो वायरल में फंसे रोहित यादव के बचाव में उतरी पत्नी, बोली फंसाने की हुई शाजिस - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

शुक्रवार, 25 मई 2018

सदर थाना में पिस्टल के साथ फोटो वायरल में फंसे रोहित यादव के बचाव में उतरी पत्नी, बोली फंसाने की हुई शाजिस

संपादक- आर. कुमार
सदर थाना में पिस्टल के साथ फोटो वायरल होने पर फंसे छात्र नेता रोहित यादव के बचाव में उतरी उनकी पत्नी जूली कुमारी ने शुक्रवार को एसपी को आवेदन देकर कहा कि षड्यंत्र का शिकार बने मेरे पति को झूठा फंसाया गया है। उन्होंने कहा कि मेरे पति रोहित कुमार जब एक बाइक के संबंध में पूछताछ करने थाना गए तो वहां पुलिस पदाधिकारी के साथ एक पुलिसकर्मी भी उनके बगल में बैठे थे।



मौके पर पुलिस पदाधिकारी की शारीरिक तकलीफ बढ़ने पर वे अपना सरकारी हथियार निकाल कर टेबूल पर रख रहे थे। इस बीच हथियार नीचे गिर गया और मेरे पति ने हथियार नीचे से उठा कर टेबूल पर रख दिया। लेकिन इसी क्रम में किसी अनजान व्यक्ति ने मेरे पति का कुर्सी पर बैठा हुआ तस्वीर खींच कर वायरल कर दिया। जूली ने कहा कि उनके पति सहयोगी स्वाभाव के है और उनका कोई अपराधिक इतिहास नहीं रहा है। जूली ने एसपी से रोहित को दोष मुक्त करने की मांग की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Pages