तीन दिवसीय विद्युत शिविर के पहले दिन 390 एपीएल व बीपीएल परिवारों को मिला नि:शुल्क विद्युत कनेक्शन - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

गुरुवार, 24 मई 2018

तीन दिवसीय विद्युत शिविर के पहले दिन 390 एपीएल व बीपीएल परिवारों को मिला नि:शुल्क विद्युत कनेक्शन

संपादक- आर. कुमार
जिले के विभिन्न पंचायतों में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत गुरुवार से शुरू तीन दिवसीय विद्युत शिविर के पहले दिन 390 एपीएल व बीपीएल परिवारों को विद्युत कनेक्शन दिया गया। 26 मई तक आयोजित इस शिविर में एपीएल के साथ-साथ बीपीएल परिवारों को नि:शुल्क विद्युत कनेक्शन मुहैया कराया जा रहा है।



इस संबंध में विद्युत कार्यपालक अभियंता ने बताया कि मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत जिले के अलग-अलग 10 पंचायतों में विद्युत शिविर लगाया गया। शिविर में नि:शुल्क विद्युत कनेक्शन के साथ-साथ बिजली बिल की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। सदर प्रखंड के सुखासन पंचायत में आयोजित शिविर के दौरान 34 लोगों को ऑन द स्पॉट कनेक्शन दिया गया। वहीं दो दर्जन से अधिक मामलों का निष्पादन किया गया। मौके पर मधेपुरा ग्रामीण के कनीय अभियंता सुशील कुमार ने बताया कि शिविर के पहले दिन सदर प्रखंड के सुखासन पंचायत में 34, चौसा प्रखंड के अरजपुर पूर्वी पंचायत में 49, आलमनगर प्रखंड के बरगांव पंचायत में 60, मुरलीगंज प्रखंड के रजनी पंचायत में 57 कुमारखंड प्रखंड के बेलारी पंचायत में 34, ग्वालपाड़ा प्रखंड के झलारी पंचायत में 54, शंकरपुर प्रखंड के परसा पंचायत में 84, बेहरारी पंचयात में 21 एवं  बिहारीगंज प्रखंड के गमेल पंचायत में 36 कुल 390 एपीएल व बीपीएल परिवारों को शिविर के माध्यम से नि:शुल्क बिजली कनेक्शन दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Pages