मुरलीगंज में "आत्मा" द्वारा खरीफ महोत्सव सह उत्पादन वितरण कार्यक्रम आयोजित - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

मंगलवार, 29 मई 2018

मुरलीगंज में "आत्मा" द्वारा खरीफ महोत्सव सह उत्पादन वितरण कार्यक्रम आयोजित

मुरलीगंज प्रखंड में  मंगलवार को किसान भवन में आत्मा मधेपुरा द्वारा खरीफ महोत्सव सह उत्पादान वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसका विधिवत उद्घाटन प्रखंड प्रमुख श्री मनोज कुमार, किसान सूचना एवं सलाहकार केंद्र के अध्यक्ष श्री विजेंद्र राय तथा प्रखंड कृषि पदाधिकारी श्री विनोद कुमार श्रीवास्तव के संयुक्त रूप से दीपप्रज्वलीत कर  किया ।



          कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रमुख मनोज कुमार ने कहा कि भारत एक कृषि प्रधान देश है देश कि आधी आबादी कृषि पर ही निर्भर इसलिए सभी  किसान कृषि से संबंधित समुचित जानकारी लेकर अधिक से अधिक पैदावार में अपना योगदान दें ।
 दूसरी ओर प्रखंड कृषि पदाधिकारी विनोद श्रीवास्तव ने कहा कि खरीफ कि शुरुवात हो चुकी है, सभी किसान कृषि विभाग द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं जैसे  धान की खेती हेतु जैविक प्रोत्साहन योजना एवं प्रखंड अंतर्गत आच्छादन कार्यक्रम का लाभ ले और सभी किसान निश्चित रूप से अपना-अपना पंजीकरण अवश्य करवा लें । कार्यक्रम को श्री विजेन्द्र राय ने भी संबंधित किया ।
 इस अवसर पर कृषि समन्वयक- विकास कुमार आनंद कुमार अमर मनीष कुमार कुमार सानू, ,राजीव कुमार,सहायक तकनिकी प्रबंधक मनीष कुमार,कार्यपालक सहायक-सौरभ कुमार कृषि सलाहकार- उमेश कुमार, रजनीश कुमार हरिनंदन राम, विजय कुमार भास्कर, रानी कुमारी, आदि किसान श्री- कृष्ण यादव राजेंद्र यादव, राम नरेश कुमार, कृष्णानंद सिंह, जनप्रतिनिधि जोरगामा मुखिया अभय कुमार गुप्ता ,मनोज कुमार ,मूलचंद मंडल आदि किसान उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Pages