बीते शनिवार 26 अक्टूबर को जिला पुलिस द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए जहां 62.800 लीटर कोरेक्स कफ सिरफ को बरामद किया। वहीं 12 लीटर विदेशी शराब के साथ 53 लीटर देसी शराब को भी जब्त किया गया था।
इस दौरान जिले के विभिन्न थाना अध्यक्षों , पुलिस शिविर प्रभारियों और ओपी अध्यक्षों द्वारा की गई कार्रवाई में 21 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई थी। जिनमें से 8 अभियुक्त को अग्रतर कार्रवाई के लिए जहां जेल भेजा गया था। वहीं 13 अभियुक्त को थाना से रिकॉर्ड पर मुक्त कर दिया गया था। साथ ही जहां एक कुर्की-जब्ती की कार्रवाई संपन्न हुई थी। वहीं 33 वारंट का भी निष्पादन सफलतापूर्वक की गई थी। जबकि विभिन्न थाना क्षेत्र में दर्ज कांड के तीन वारंटी, शराब के तीन कारोबारी, महिला उत्पीड़न के एक अभियुक्त के साथ एक शराबी की गिरफ्तारी भी की गई थी। जिन्हें भी जेल भेज दिया गया था। साथ ही वाहन जांच में 39 हजार 500 रुपए का राजस्व जमा हुआ था। इसके अलावे दो बाइक जब्त की गई थी तो एक अपहृत नाबालिग बच्ची को सकुशल बरामद किया गया था। उक्त जानकारी एसपी हिमांशु द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी गई थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें