मघेपुरा। सदर थाना की पुलिस ने गश्ती के दौरान रेलवे ढाला के पास से एक युवक को 12 बोतल कोरेक्स के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार युवक की पहचान भीरखी वार्ड 22 निवासी मनोज कुमार भारती के पुत्र निखिल कुमार के रूप मे हुई । पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत मे भेज दिया।
थानाध्यक्ष सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि एसआई अरूण कुमार सिंह पुलिस वल के साथ पश्चिम वाइपास सड़क पर गश्त कर रहे थे। उनको गुप्त सूचना मिली कि मिशन जाने वाली सड़क में रेलवे ढाला के पास एक युवक कोरेक्स का कारोबार कर रहा है। गश्ती गाड़ी जैसे ही वहां पहुंची तो युवक अपने हांथ में रखे झोला को छुपाने लगा। पुलिस ने युवक को पकड़ कर झोले की तलाशी ली तो 12 पीस कोरेकस वरामद हुआ । पूछताछ में युवक द्वारा सही जवाब नहीं दिए जाने पर पुलिस युवक को गिरफ्तार कर थाने ले आई।
थानाध्यक्ष ने वताया कि आशंका है गिरफ्तार युवक कोरेकस का होम डीलेवरी करता है।
उन्होने कहा कि युवक को कोरेकस सेवन करने और कोरेकस रखने के विधिवत धारा के तहत मामला दर्ज करते हुए पुलिस अभिरक्षा मे न्यायिक हिरासत मे भेज दिया गया ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें