मधेपुरा। शहर में चर्चित दवा व्यवसायी गोलीकांड मामले का पुलिस ने शुक्रवार को उद्भेदन किया। पुलिस ने घटना के 20 दिन बाद उद्भेदन करते हुए बताया कि दवा व्यवसायी के साथ हुए दो बार गोलीकांड का सम्बंध घर के ही एक महिला का गैर युवक के साथ प्रेम-प्रसंग कारण है। प्रेमी अपने रास्ते से दवा व्यवसायी को हटाने के लिए बदमाशों को भाड़े पर लाकर दो बार गोलीकांड करवाया। लेकिन दोनों बार दवा व्यवसायी बच गए। इस मामले में पुलिस महिला के प्रेमी सहित 2 बदमाशों को भी हथियार के साथ अलग अलग जगहों से गिरफ्तार किया।
शुक्रवार को गोलीकांड का उद्भेदन करते हुए एसपी योगेन्द्र कुमार ने बताया कि दवा व्यवसायी के घर की एक महिला का सुपौल जिले के पीपरा थाना के रामनगर गांव के सौरभ कुमार गुप्ता से पिछले दो वर्षों से प्रेम प्रसंग था। इसी सिलसिले में प्रेमी ने प्यार में बाधा बन रहे दवा व्यवसायी पर दो बार जान मारने की नियत से गोली चलवाया था। पुलिस जब मामले की छानबीन में पूछताछ की तो कोई सुराग हांथ नहीं लगा। पुलिस को पीड़ित दवा व्यवसायी भी इस मामले में कुछ खास जवाब नहीं दे पाते थे।
पुलिस को इस मामले को खुलासा करना हत्याकांड से अधिक चुनौति थी। लेकिन एसपी योगेन्द्र कुमार का हौसला कभी कम नही हुआ, आखिरकार पुलिस दवा व्यवसायी का सच्च सामने ले आया।
इस मामले में एसपी योगेन्द्र कुमार ने बताया कि मोबाइल जांच से प्रेमी का पता चला। जिसे गिरफ्तार कर पुलिस ने उनसे पूछताछ की। तो पता चला कि एक बार दवा व्यवसायी ने प्रेमी सौरभ को रंगे हाथ घर में महिला के साथ पकड़ लिया था । उस समय सौरभ को डांट फटकार कर भगा दिया गया। इस घटना के वाद से दवा व्यवसायी महिला सदस्य से अक्सर मारपीट करते थे। जिसकी जानकारी प्रेमी सौरभ को मिली तो व्यवसायी को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। जिसके बाद साहूगढ़ जानकी टोला निवासी बदमाश अमित से सम्पर्क कर 20 हजार रूपये में व्यवसायी को रास्ते से हटाने का सौदा तय किया। जिसके बाद 1 नवम्बर को गोली मारी जो व्यवसायी के बांह मे लगी ।
एसपी ने वताया कि पूछताछ में सौरभ ने वताया कि 26 नवम्बर को महिला को फोन कर घर का दरवाजा खुलवाया। फिर घर मे घूस कर व्यवसायी को गोली मारी। गोलीकांड के बाद वहां से बाइक पर सवार होकर प्रेमी और अमित सहित अन्य साथी भाग निकले। गिरफ्तार साहूगढ़ जानकी टोला निवासी बदमाश अमित ने कहा कि घटना मे प्रयोग हुए हथियार घैलाढ़ के रतनपुर गांव निवासी मुन्ना कुमार के यहां है। पुलिस ने मुन्ना के घर छापामारी कर मुन्ना को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया। जबकि दूसरा हथियार सौरभ के निशानदेही पर सुपौल जिले के पीपरा थाना क्षेत्र के चौघाड़ा के भगवान दत्त यादव के गम्हरिया बाजार स्थित नव निर्मित मकान मे छुपाकर रखा था जिसे वहां से वरामद किया गया।
एसपी ने बताया कि इस मामले में गठित पुलिस टीम ने घटना मे शामिल तीन वदमाश को गिरफ्तार करते हुए घटना मे प्रयोग दो देशी कट्टा,एक खोखा, दो मोबाइल वरामद किया गया है ।
एसपी योगेन्द्र कुमार ने बताया कि एसडीपीओ अजय नारायण यादव के नेतृत्व मे अंचल इंस्पेक्टर प्रशान्त कुमार, थानाध्यक्ष सुरेश कुमार सिंह, प्रदीप कुमार राय, कमांडो विपिन कुमार, विकास कुमार, टेक्निकल सेल के धीरेन्द्र कुमार अन्य को टीम में शामिल किया गया था। टीम ने 20 दिन में पूरे मामले का उद्भेदन किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें