● सेंट्रल डेस्क
मधेपुरा/बिहार: NSUI और AISF ने संयुक्त रूप से छात्रहित के विभिन्न मुद्दों पर भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा के कुलपति डॉ ज्ञानंजय द्विवेदी से मिलकर माँगपत्र सौपा और वार्ता किया । कुलपति से वार्ता के क्रम में NSUI जिलाध्यक्ष निशांत यादव ने कहा कि विवि प्रशासन के कार्य शिथिलता के कारण सत्र नियमित नहीं हो पाया है, छात्रों का भविष्य दांव पर लगा है । कोरोना महामारी के कारण भी देरी हुई है लेकिन जहाँ विभिन्न यूनिवर्सिटी अब अपनी कार्यशैली में तीव्रता ला रहा है, वही बीएनएमयू अभी भी ठहरा हुआ है । उन्होंने कहा कि स्नातक और स्नातकोत्तर में नामांकन में बहुत देरी हो चुकी है, इसलिये विश्वविद्यालय प्रशासन जल्द आवेदन की तिथि जारी करे । उसके साथ ही UMIS द्वारा जो पूर्व में छात्रों से आवेदन के नाम पर अत्यधिक राशि की उगाही की गई , उसे बंद किया जाय ।
निशांत यादव ने कहा कि हमारी पहले से ही माँग रही है कि पूर्व में UMIS द्वारा सभी पाठ्यक्रमो के ऑनलाइन अप्लाई में जो अतिरिक्त राशि ली गयी थी उसे वापस किया जाय, और इसमें हुई अनियमितता की जाँच कर दोषियों पर कार्यवाई की जाय अन्यथा संयुक्त छात्र संगठन आंदोलन को बाध्य होगी, और इस मामले को लेकर उच्च न्यायालय का रुख करेगी । कोशी के गरीब छात्रों का शोषण नहीं चलेगा ।
वही AISF जिलाध्यक्ष सह उर्दू विभाग के शोधार्थी वसीमुद्दीन उर्फ नन्हे ने कहा कि विश्वविद्यालय के बंद पड़े प्रेस को अविलंब चालू किया जाय, क्योंकि इसके कारण छात्रों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है, और पैट- 2019 के कोर्स वर्क की परीक्षा अविलंब करवाई जाए क्योंकि पहले से ही देरी हुई है और अधिक देरी छात्रों के लिये नुकसान देह होगा ।
NSUI छात्रनेता हिमांशु राज ने कहा कि विभिन्न महाविद्यालयो में कर्मचारियों की भारी कमी है जिसके कारण छात्रों को अत्यधिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है ।
वही NSUI के विवि सचिव नीरज यादव ने कहा कि पैट-2020 के आवेदन की तिथि जल्द जारी की जाय ।
वार्ता के क्रम में कुलपति ने कहा कि स्नातक के नामांकन के लिये आवेदन की तिथि एक सप्ताह के अंदर जारी किया जाएगा और स्नातकोत्तर(पीजी) के लिये भी जल्द तिथि जारी की जाएगी । उसके साथ ही आवेदन की राशि को कम कर 100 रुपया लिया जाएगा ।
प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से NSUI के विवि अध्यक्ष नीतीश यादव, AISF के रफी अहमद, NSUI के पूर्व राष्ट्रीय प्रतिनिधि प्रभात कुमार मिस्टर , रितेश, शिवशंकर, रमन कुमार, अमित कुमार, सुमित यदुवंशी, प्रशांत यादव उपस्थित थे।।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें