मधेपुरा/बिहार: जन अधिकार छात्र परिषद के द्वारा कोशी एवं सीमांचल के मालवीय कहे जाने वाले लगभग सैकडों कॉलेज के संस्थापक कीर्ति नारायण मंडलजी के 104वीं जयंती पर उन्हें नमन किया गया। छात्र जाप नेताओ के द्वारा टीपी कॉलेज स्थित विज्ञान भवन के प्रैक्टिकल कैम्पस में इनकी प्रतिमा पर पुष्प और माल्यार्पण कर याद किया गया। मौके जिला अध्यक्ष रौशन कुमार बिट्टू एवं विविअध्यक्ष अमन कुमार रितेश ने कहा कि कोशी और सीमांचल क्षेत्र में 100 से अधिक स्कूल और कॉलेजों के निर्माण कर शिक्षा का अलख जगाने वाले, अपनी सैकड़ो बीघे जमीन और अपनी सारी सम्पति स्कूलों, कॉलेजों के निर्माण में लगा देने वाले महापुरुष महामना कीर्ति नारायण मंडल जी थे।
नगर अध्यक्ष सामन्त यादव और सेंट्रल कौन्सिल मेम्बर राजू कुमार मन्नु ने कहा कि जब कभी कोशी और सीमांचल जैसे पिछड़े इलाके मे शिक्षा स्थापित करने की बात आएगी, तो कीर्ति बाबु का नाम सबसे पहले लिया जाएगा।
मौके विवि उपाध्यक्ष सुशील कुमार,जिला उपाध्यक्ष रामप्रवेश यादव,टीपी कॉलेज छात्र संघ महासचिव आर्या रौशन,मो रौशन,मो सलमान,उदीश यादव,मो गूलजार, मनीष प्रेम,लल्टू कुमार,रंजीत,आदि दर्जनो मौजूद थे।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें