उन्होंने कहा कि ओबीसी आरक्षण से क्रीमीलेयर हटाने, ओबीसी का आरक्षण जनसंख्या अनुरूप 52% करने, 2021 में जाति जनगणना कराने, निजीकरण बंद करने, निजी क्षेत्र में OBC/SC/ST के लिए आरक्षण लागू करने सहित अन्य मांगों को लेकर पूरे देश में शुक्रवार को ओबीसी समाज के लोगों ने उपवास रखा।।
मधेपुरा/बिहार: केंद्र सरकार की ओर से ओबीसी(OBC) क्रीमीलेयर में प्रस्तावित बदलाव के विरोध में शुक्रवार को मधेपुरा में ओबीसी(OBC) समाज के लोगों ने अपने-अपने घरों में एक दिवसीय उपवास रखा। उपवास पर बैठे बीएनएमयू के सिंडिकेट-सीनेट सदस्य डॉ. जवाहर पासवान ने कहा कि 7 अगस्त 1990 को विश्वनाथ प्रताप सिंह ने मंडल आयोग की रिपोर्ट को लागू करने की घोषणा की, लेकिन अभी भी मंडल कमीशन की ज्यादातर सिफारिशें धूल फांक रही हैं। समाज के वंचित तबके के उत्थान के लिए की गई संस्तुतियां अब तक लागू नहीं कराई जा सकीं है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें