जन अधिकार छात्र परिषद मधेपुरा सदर कार्यकारिणी प्रखंड अध्यक्ष सुशांत यादव के द्वारा,महेशुआ पंचायत में सदस्यता अभियान चलाया गया,एवं मधेपुरा प्रखंड कमिटी का विस्तार किया गया,जिसमें सर्वसम्मति से गोपी कुमार को महेशुआ पंचायत अध्यक्ष, अजित कुमार को महेशुआ पंचायत उपाध्यक्ष, एवं बसंत
कुमार को धुरगांव पंचायत अध्यक्ष मनोनीत किया गया,सभी नए
साथियों को मनोनय पत्र देते हुए,सुशांत यादव ने कहा कि जिस तरह से जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पप्पू यादव दिन रात लोगों के सेवा में लगे रहते हैं,ये उसी का परिणाम है की पार्टी का जनाधार पूरे बिहार में तेजी से बढ़ रहा है,युवा नेता शिशुराज मोनु जी ने पार्टी में आये सभी नए साथियों का स्वागत किया और कहा की जिस प्रकार से जन अधिकार पार्टी का कद पूरे बिहार में बढ़ रहा है,इससे आगामी विधान सभा चुनाव में एक बेहतर परिणाम जन अधिकार पार्टी के पक्ष में आएगा।
मौके पर जिला प्रधान महासचिव अजय सिंह यादव,युवा परिषद पंचायत अध्यक्ष सबन कुमार,जे पी यादव,ज्योतिष यादव,युवा नेता पवन यादव,बिकाश यादव,अरुण कुमार,नीतीश कुमार,कपिल कुमार,बुधन कुमार,रूपेश कुमार,राजेश कुमार एवं दर्जनों जाप कार्यकर्ता मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें