मधेपुरा:बीपीएससी ने 64वीं मुख्य(लिखित)परीक्षा का रिजल्ट किया जारी,bpsc.bih.nic.in पर देखें रिजल्ट... - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

शुक्रवार, 17 जुलाई 2020

मधेपुरा:बीपीएससी ने 64वीं मुख्य(लिखित)परीक्षा का रिजल्ट किया जारी,bpsc.bih.nic.in पर देखें रिजल्ट...

● Sarang Tanay@Madhepura
मधेपुरा/बिहार:  बिहार लोक सेवा आयोग(BPSC) ने 64वीं संयुक्त मुख्य( लिखित )परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है।बीपीएससी ने परीक्षा परिणाम की घोषणा अपने वेबसाइट पर उम्मीदवारों के रोल नंबर से जारी करके की गई है। 
64वीं संयुक्त मुख्य( लिखित) परीक्षा पिछले साल 12-14 अगस्त 2019 और 16 अगस्त 2019 को पटना अवस्थित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। बीपीएससी ने उक्त परीक्षा में सफल कुल 3799 कैंडिडेट्स  का रिजल्ट  जारी किया है। मुख्य परीक्षा में पास कैंडिडेट्स के लिए इंटरव्यू प्रोग्राम की घोषणा  बाद में की जाएगी। 
बीपीएससी द्वारा 64वीं मुख्य परीक्षा का रिजल्ट कोरोना वायरस  संक्रमण काल में बड़ा कदम माना जा रहा है। 
"न्यूज़ एक्सप्रेस नाउ" परिवार की ओर से सभी सफल कैंडिडेट्स को ढ़ेर सारी बधाई एवं जो असफल हुए हैं वो फिर से तैयारी में जुट जाएं।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Pages