मधेपुरा नगर परिषद् की स्थिति है बदहाल, कमसे कम मासिक बैठक भी नहीं बुलाते मुख्य पार्षद- वार्ड पार्षद - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

शनिवार, 4 अगस्त 2018

मधेपुरा नगर परिषद् की स्थिति है बदहाल, कमसे कम मासिक बैठक भी नहीं बुलाते मुख्य पार्षद- वार्ड पार्षद



मधेपुरा. नगर परिषद के एक दर्जन से अधिक वार्ड पार्षदों ने कार्यपालक पदाधिकारी को आवेदन देकर पार्षदों की मासिक बैठक बुलाने की मांग की है। 

पार्षदों ने कार्यपालक को बताया कि पार्षदों की बैठक प्रत्येक माह नहीं की जाती है। जबकि वार्ड पार्षदों की बैठक माह में कम से कम एक बार अवश्य होनी चाहिए। इस कारण वार्ड के समस्याओं पर विचार विमर्श नहीं हो पा रहा है। जबकि नगर परिषद में मुख्य पार्षद का गठन हुए एक साल से ऊपर हो चुका है। मुख्य पार्षद के एक साल के कार्यकाल में मात्र अब तक दो बार बैठक की गई है। पार्षदों ने कहा कि मुख्य पार्षद बैठक बुलाने में असमर्थ साबित हो रहे है। 15 दिनों अंदर बैठक बुलाने की तिथि निर्धारित कर इसकी सूचना नप के पार्षदों को भेजने की व्यवस्था करें। वार्ड पार्षदों ने कहा कि मधेपुरा नगर परिषद् में समस्याओं का अम्बार लगा हुआ है. कई बार समस्याओं से अवगत कराने के बावजूद किसी भी प्रकार की मुख्य पार्षद द्वारा न बैठक क बुलाई जाती है और न ही किसी भी समस्याओं का समाधान. बस नगर परिषद् लूट का अड्डा बनकर रह गया है. पुरे शहर में नाली, पानी, जल-जमाव सहित कई समस्याओं का अंबार लगा हुआ. सभी वार्ड पार्षदों ने कार्यपालक पदाधिकारी को विभिन्न समस्याओं को लेकर मांग-पत्र भी सौंपा.





मौके पर वार्ड संख्या 23 के अनमोल कुमार, नौ के मनीष कुमार, 26 की रीता कुमारी, 15 की सुप्रिया कुमारी, 18 की ज्योति कुमारी, 19 की कंचन कुमारी, पांच की रूबी कुमारी, चार की अहिल्या देवी, 10 की चन्द्रकला देवी, 21 की कविता देवी, दो की विनीता भारती आदि थी।
वार्ड पार्षदों द्वारा बैठक करवाने का आवेदन दिया गया है। आवेदन को मुख्य पार्षद के पास उपलब्ध करवा दिया गया है। मुख्य पार्षद के तिथि निर्धारित करते ही बैठक की सूचना सभी वार्ड पार्षदों को दे दी जाएगी।
शंकर प्रसाद, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, मधेपुरा

पार्षदों की मुख्य मांगें

बैठक के तौर तरीके पर विचार,
प्रधानमंत्री आवास योजना पर विचार,
 नगर को ओडीएफ करने पर विचार,
नप के आय को लेकर विचार (होलिं्डग टैक्स, नक्शा पास आदि),
 शहर की नियमित साफ-सफाई की व्यवस्था हो,
डोर टू डोर सफाई पर विचार,
शहर में लगे स्ट्रीट लाइट की नियमित मरम्मति और गायब स्ट्रीट लाइट की पूर्नस्थापन पर विचार, मधेपुरा शहर में विभिन्न भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर महिला पुरूषों के लिए सार्वजनिक शौचालय की हो व्यवस्था, शहर को जल्द से जल्द जल जमाव मुक्त किया जाए1’ मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत हो रहे कामों पर चर्चा, नगर परिषद में हुए विभिन्न टेंडरों में हुए अनियमितता की हो जांच, मधेपुरा नगर परिषद में प्रभारी कार्यपालक रमण कुमार चौपाल के कार्यकाल की गड़बड़ियों की हो जांच, कार्यालय कर्मियों की मनमानी पर लगे रोक, पार्षदों के अधिकारों पर चर्चा।







कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Pages