चौसा में पॉलिटेक्निक कॉलेज का उद्घघाटन करेंगे सीएम, लोगों में खुशी की लहर - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

रविवार, 10 दिसंबर 2017

चौसा में पॉलिटेक्निक कॉलेज का उद्घघाटन करेंगे सीएम, लोगों में खुशी की लहर

चौसा के रसलपुर धुरिया पंचायत के कलासन में बने पोलिटेकनिक कॉलेज का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चार जनवरी को विकास यात्रा के दूसरे चरण में करेंगे। इसको लेकर प्रशासनिक हलचल तेज हो गई। एसडीएम एसजेड हसन ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विकास यात्रा के दूसरे चरण में चार जनवरी को मधेपुरा पहुंचने की संभावना है। 




इस दौरान वे जिले के पॉलिटेक्निक कॉलेज का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावे मुख्यमंत्री जिले के विभिन्न जगहों पर करोड़ों रुपये की योजना का शिलान्यास भी करेंगे। एसडीएम हसन ने निरीक्षण के दौरान शैक्षणिक सह प्रशासनिक भवन,लेक्चरर आवास, थर्ड और फोर्थ ग्रेड स्टॉफ रूम, छात्रा आवास, प्राचार्य के आवास, वर्क शेड, कार्यशाला कक्ष सहित विभिन्न विभागों के क्वार्टर की जायजा लिया। एसडीएम एसजेड हसन ने कॉलेज निर्माण को दिसंबर माह तक में शेष निर्माण कार्य को पूरा करने के लिए निर्माण कंपनी को निर्देश दिया। वहीं रसलपुर धुरिया मे करोड़ों रुपये की लागत से चल रहे आइटीआइ कॉलेज के निर्माण कार्य का भी जायजा लिया। इस मौके पर सीओ अजय कुमार,कॉलेज के प्राचार्य आनंद मोहन खां,सीआई दयानंद पंडित,पूर्व मुखिया विनोद यादव,पंचायत सचिव रणविजय यादव आदि मौजूद थे।

Post Bottom Ad

Pages