अभिनेता शशि कपूर को सृजन दर्पण द्वारा कृष्णा पुरी मोहल्ला वार्ड नंबर 4 मधेपुरा में संस्थान के कार्यालय में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में रंग कर्मी और सदस्यों ने दादा साहब फाल्के अवार्ड से सम्मानित पद्म विभूषण शशि कपूर की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित किया. इस अवसर पर थिएटर से अभिनय की शुरुआत करने वाले शशि कपूर साहब को भारतीय सिनेमा जगत से उनके योगदान को याद करते हुए संस्था के अध्यक्ष डॉ. ओम प्रकाश ओम ने इसे सिनेमा जगत के लिए अपूरणीय क्षति बताया.
रंगकर्मी विकास कुमार ने कहा कि एक रंग कर्मी का जीवन बहुत दर्द भरा होता है. क्योंकि वह अपने वास्तविक जिंदगी के सुख-दुख के साथ औरों के जीवन जीते हैं. खुद हृदयागत भाव को छुपाकर और उनकी यादों के भाव संसार को अभिनय के जरिया आम लोगों के बीच लाते हैं. उस आम यह काम बड़ा ही मुश्किल होता है इसे भले ही कोई कृत्या नकल के अभिनय कर लो तो जीत जीने वाले कपूर साहब ने अपना पूरा जीवन लोकहित काम किसी माध्यम से किया. मौके पर आनंद कुमार रेणुका कुमारी, अमरेंद्र कुमार, अमित कुमार ने भी अपना विचार रखा. कार्यक्रम का संचालन सत्यम कुमार सौरव कुमार ने किया. पुष्पांजलि करने वालों में कुमार सिंह, दीनानाथ शंकर, सुमन, विशाल भारती, गीतांजलि, आरती, नीलू, श्री राम विमल इंदु, विमल कुमार, सुमन कुमार, ब्रहम प्रकाश सहित दर्जनों उपस्थित थे ।