एआईएसएफ ने कुलपति को सौपा मांग पत्र - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

मंगलवार, 5 दिसंबर 2017

एआईएसएफ ने कुलपति को सौपा मांग पत्र

संपादक-आर.के.झा
एआईएसएफ ने मंगलवार को कुलपति के नाम से मांग पत्र सौपते हुए कहा कि भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय स्थापना के ढ़ाई दशक गुजर गये लेकिन अभी तक विवि में संगीत व नाटयशास्त्र की पढ़ाई शुरू कराने की पहल मात्र की नहीं की गयी जो दुखद है.



जिसके कारण यहां की संगीत व नाट‍्यकला की प्रतिभा को उड़ान भरने हेतु प्रांत के अन्य विवि में पलायन करना पड़ता है. ज्ञात्व हो कि कोसी संगीत व नाटय कला के क्षेत्र अतित से ही काफी समृद्ध रहा है. यहां की प्रतिभा आज की फिल्म जगत, टीवी चैनल व विभिन्न स्तरों पर अपना जलवा बिखेर रहे हैं. संगठन के विवि प्रभारी हर्ष वर्द्धन सिंह राठौर एवं हिमांशु राज ने मांग करते हुए अगर बीएनएमयू में उसको लेकर पहल हुई तो ऐसी प्रतिभा को और मजबूत आधार मिलेगा. 

Post Bottom Ad

Pages