संपादक-आर.के.झा
एआईएसएफ ने मंगलवार को कुलपति के नाम से मांग पत्र सौपते हुए कहा कि भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय स्थापना के ढ़ाई दशक गुजर गये लेकिन अभी तक विवि में संगीत व नाटयशास्त्र की पढ़ाई शुरू कराने की पहल मात्र की नहीं की गयी जो दुखद है.
जिसके कारण यहां की संगीत व नाट्यकला की प्रतिभा को उड़ान भरने हेतु प्रांत के अन्य विवि में पलायन करना पड़ता है. ज्ञात्व हो कि कोसी संगीत व नाटय कला के क्षेत्र अतित से ही काफी समृद्ध रहा है. यहां की प्रतिभा आज की फिल्म जगत, टीवी चैनल व विभिन्न स्तरों पर अपना जलवा बिखेर रहे हैं. संगठन के विवि प्रभारी हर्ष वर्द्धन सिंह राठौर एवं हिमांशु राज ने मांग करते हुए अगर बीएनएमयू में उसको लेकर पहल हुई तो ऐसी प्रतिभा को और मजबूत आधार मिलेगा.
एआईएसएफ ने मंगलवार को कुलपति के नाम से मांग पत्र सौपते हुए कहा कि भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय स्थापना के ढ़ाई दशक गुजर गये लेकिन अभी तक विवि में संगीत व नाटयशास्त्र की पढ़ाई शुरू कराने की पहल मात्र की नहीं की गयी जो दुखद है.
जिसके कारण यहां की संगीत व नाट्यकला की प्रतिभा को उड़ान भरने हेतु प्रांत के अन्य विवि में पलायन करना पड़ता है. ज्ञात्व हो कि कोसी संगीत व नाटय कला के क्षेत्र अतित से ही काफी समृद्ध रहा है. यहां की प्रतिभा आज की फिल्म जगत, टीवी चैनल व विभिन्न स्तरों पर अपना जलवा बिखेर रहे हैं. संगठन के विवि प्रभारी हर्ष वर्द्धन सिंह राठौर एवं हिमांशु राज ने मांग करते हुए अगर बीएनएमयू में उसको लेकर पहल हुई तो ऐसी प्रतिभा को और मजबूत आधार मिलेगा.