बदले गये मधेपुरा के पांच थानाध्यक्ष - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

मंगलवार, 3 अक्टूबर 2017

बदले गये मधेपुरा के पांच थानाध्यक्ष

संपादक: आर.के.झा-जिले में विधि व्यवस्था को कायम करने के लिए एसपी विकास कुमार ने बड़े स्तर पर फेरबदल करते हुए पांच थानाध्यक्ष को बदल डाला. सदर थाना मधेपुरा में हिंदी शाखा के प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक विरेंद्र प्रसाद महतो

को थानाध्यक्ष बनाया गया है. वहीं पुलिस निरीक्षक मनीष कुमार को हिंदी शाखा का प्रभारी बनाया गया है. जबकि मुरलीगंज के थानाध्यक्ष पुअनि राजेश कुमार वन को सिंहेश्वर का थानाध्यक्ष बनाया गया है. पुअनि ब्रहमदेव पंडित को मुरलीगंज थानाध्यक्ष बनाया गया है. मधेपुरा थाना में पदस्थापित पुअनि कृत्यानंद पासवान को थानाध्यक्ष अनुसूचित जाति, जनजाति थाना बनाया गया है. एसपी ने तत्काल प्रभाव से योगदान देकर अनुपालन प्रतिवेदन भेजने का निर्देश दिया है. 

Post Bottom Ad

Pages