अपराधियों ने छविलाल के सर में मारी सात गोली, मौत - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

मंगलवार, 3 अक्टूबर 2017

अपराधियों ने छविलाल के सर में मारी सात गोली, मौत

संपादक: आर.के.झा- मधेपुरा में एक बार फिर से अपराधियों की बंदूकें गरजने लगी है. चार दिनों में एक एक कर अपराधियों ने चार लोगों की हत्या कर दी है. हत्या के मामलों में पुलिस के हाथ अब भी खाली है. हत्या की कड़ी में मंगलवार को बिहारीगंज थाना क्षेत्र के मधुकरचक पंचायत के पकिलपार गांव में वर्चस्व की लड़ाई में एक व्यक्ति की सर में गोली मारकर हत्या कर दी गई. हालांकि मृतक कुख्यात

अपराधी बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार मृतक पकिलपार निवासी छविलाल यादव के घर से कुछ ही दूरी पर 15 की संख्या में आए अपराधियों ने घेर कर सर में गोली मार कर हत्या कर दी. इस घटना से गांव में सनसनी फैल गई. साथ ही तनाव का माहौल बना हुआ है. घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की पड़ताल में जुट गए हैं. हालांकि पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा भेज दिया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक छविलाल पर करीब सात गोली अपराधियों ने मारी है. मृतक के ऊपर बिहारीगंज थाना में हत्या, लूट, छीनतई का मामला दर्ज है. पुलिस इस हत्याकांड को वर्चस्व की लड़ाई बता रही है. बिहारीगंज थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मुकेश ने घटना की पुष्टि कर बताया कि आपसी वर्चस्व में उक्त घटना घटी है. वहीं मृतक की मां के अनुसार गांव के ही सुधीर यादव, बागो यादव, मुसहर यादव, गरीमान यादव के बेटे ने मिलकर छविलाल की गोली मारकर हत्या की है। घटना के बाद गांव में एक ओर जहां अंदर ही अंदर तनाव व्याप्त है. वहीं दूसरी ओर ग्रामीण किसी अनहोनी की आशंका से भयभीत नजर आ रहें हैं.

Post Bottom Ad

Pages