राक्षसी रूपी असुरों का विनाश करेगी महिला मोर्चा - News Express Now :: Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, | हिन्दी न्यूज़ लाइव

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

मंगलवार, 3 अक्टूबर 2017

राक्षसी रूपी असुरों का विनाश करेगी महिला मोर्चा

संपादक: आर.के.झा-जिला मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल में भाजपा महिला मोर्चा की ओर से पौधारोपण व फल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर बिहार सरकार के अनुसूचित जाति, जनजाति कल्याण मंत्री सह सिंहेश्वर विधायक रमेश ऋषिदेव ने कहा कि हमें भी पूरी ईमानदारी के साथ लोगों के प्रति सेवाभाव से कर्त्तव्य निभाने

की शपथ लेते हुये बाल विवाह एवं दहेज प्रथा को दूर करना है. इस पावन अवसर पर सदर अस्पताल मधेपुरा परिसर में स्थित नशामुक्ति केंद्र कक्ष में राष्ट्रपिता एवं शास्त्री जी के तैलचित्रों पर माल्यार्पण किया गया साथ ही परिसर में 34 फलदार एवं सजावटी फूल पत्तों के पौधे लगाये गये. अस्पताल के महिला वार्ड, पुरूष वार्ड, प्रसूति वार्ड व चिल्ड्रेन वार्ड में मंत्री, सिविल सर्जन गदाधर पांडेय उपस्थित गणमान्य महिला मोर्चा के सभी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं व दृष्टि द विजन क्लासेस कोचिंग संस्थान के विद्यार्थियों द्वारा फल वितरण किया गया. समस्त महिला मोर्चा जिला, नगर दोनों महान व्यक्तियों को श्रद्धासुमन अर्पित किये. साथ ही पर्यावरण को स्वच्छ व हराभरा रखने के लिये पौधारोपण कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर भाग लिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता मीनाक्षी बरनवाल ने किया. अन्य उपस्थित सदस्यों में जिला महामंत्री मेधा राज,

प्रवक्ता तंद्राशरण, मंत्री रंजू देवी, नीतू सिंह, मीडिया प्रभारी सोनी कुमारी, उर्मिला अग्रवाल, नगर महामंत्री रीता राय, मीडिया प्रभारी मंजूश्री अपर्णा तथा मंडल अध्यक्षाओं में पार्वती, मंजू, कोमल, नीतू, सिविल सर्जन की पत्नी रश्मी प्रभा विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुये. इनके अलावे विधान सभा विस्तारक बद्री प्रसाद, सहयोग निधि अध्यक्ष मुकेश सिंह, क्रीड़ा प्रकोष्ठ के अभिषेक कुमार, युवा मोर्चा के काय्रकर्ताआ, अखिलेष कुमार, डा एके वर्मा, डा डीपी गुप्ता, संदेश कुमार, आलोक कुमार, प्रभाष कुमार, सुनील कुमार, नीलकमल, दिवाकर, मैनेजर नवनीत चंद्रा ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. इस अवसर पर महिलाओं ने अपने अंदर की कैंकई, मंथरा, ताड़का रूपी आसूरी प्रवृतियों का विनाश करने का संकल्प लिया. 

Post Bottom Ad

Pages