आज एनएसयूआई ने बी.एन. मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा के कुलपति डॉ. ए.के. राय को पांच-सूत्री मांग-पत्र सौंपा. एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष निशांत यादव के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने कुलपति को विभिन्न समस्याओं की ओर ध्यान आकृष्ट कराया जिसमे एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष ने बताया कुलपति के समक्ष पांच-सूत्री मांगों में विलम्ब सत्र को अविलम्ब दुरुस्त करने के लिए कोई ठोस विधि अपनाया जाय, परीक्षा केंद्र को गृह जिला में ही किया जाए, छात्रों को मुफ्त शिक्षा को सख्ती से लागू किया जाए, विश्वविद्यालय अंतर्गत महाविद्यालयों

में नियमित रूप से वर्ग के सञ्चालन को दुरुस्त करने के लिए अविलम्ब कदम उठाया जाए, प्री-पीएचडी की पात्रता परीक्षा लेकर नामांकन तिथि घोषित किया जाए जैसे मुख्य मांग कुलपति के सामने मुख्यरूप से रखा गया. इस अवसर पर प्रतिनिधि मंडल के रूप में पप्पू कुमार, साजन कुमार, बबलू कुमार, जिला महासचिव गौरव कुमार, शुभम कुमार उपस्थित थे.